*जब तेरी याद आती हैं*
ना गम देती हैं, ना दर्द देती हैं,
नम होती हैं आँखे,जब तेरी याद आती हैं ....💖
थम जाता हैं वक्त, शिकस्त सांसो को होती हैं,
रोशन होते हैं दिये, खिलते हैं गुल,
श्रुंगार बिना हि सद!गी, मन को भा जाती हैं!
नम होती हैं आँखे जब तेरी याद आती हैं.....🌹
बिते पल जो साथ थे तेरे, मदहोशी देते हैं
रहेना सलामत हमेशा दूवा ये रब से करते हैं
बदलती करवतो मे रैना बिती जाती हैं,
नम होती हैं आँखे जब तेरी याद आती हैं...🍫
इलजाम कबूल हैं, इबादत से सारे,
गिला हो कर कैसे जी सकते हैं
साया बने हैं हम, ठहेर कहा पाते हैं
घडी दो घडी कि मुलाकात भी सुकुन दिलाती हैं,
नम होती हैं आँखे जब तेरी याद आती हैं.....💞
गुड्डू 🖋





